चेहरे को कैसे चमकाए प्राकृतिक तरीके से
पहला नुस्खा
प्रतिदिन सुबह उठते ही आप सबसे पहले अपने चेहरे को 5 मिनट तक ठन्डे पानी से अच्छे से धोए l इससे आपके चेहरे में कोमलता आ जायेगी और साथ ही ऑयली स्किन से भी राहत मिलेगी l
दूसरा नुस्खा
प्रतिदिन सुबह नाश्ते में ऑयली फ़ूड की जगह आप हरी सब्जियों का सेवन करे और साथ ही 1 फल जरूर खाए l इससे आपके शरीर का रक्त संचार सही रहता है और चेहरे पर कील-मुहांसे भी नहीं आते l इस प्रकार कुछ ही महीनो में आपके चेहरे पर प्राकृतिक चमक आने लगेगी l
तीसरा नुस्खा
प्रतिदिन सुबह नहाते समय आप अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केमिकल से बने साबुन का इस्तेमाल ना करे l इसकी जगह आप कोई आयुर्वेदिक फेस वाश या मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करे l जो आपके चेहरे पर प्राकृतिक तरीके से चमक लाएगा l
