सोनगरा भृंगा हेयर आयल सिर की त्वचा में रक्त संचार की तीव्रता को बढ़ाता है। बालो के रूट (जड़) की 3 फेस में से सबसे महत्वपूर्ण Anagen Phase (Hair Growth Phase) होती है जिसको यह Stimulate करता है जो बालो की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक है। आप इस तेल को लेने से पहले इसके रिजल्ट को आप वेरिफाई कर सकते है उसके बाद ही खरीदे। इसके रिजल्ट वेरिफाई करने के लिए आप हमें कॉल करे Call : +919510724776 & +917999905569 आपका एक कॉल आपके बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने में सहायक साबित हो सकता है।
इस पेज के नीचे हमने कुछ कस्टमर्स के फीडबैक वीडियो लगाए है आप उनको एक बार पूरा देखे हो सकता है इन कस्टमर्स में कोई ना कोई आपके आस-पास क्षेत्र का हो।

यह महिला और पुरूष दोनों के गंजेपन, एलोपेसिया एरिटा, बालो का झड़ना, समय से पहले बालो का सफेद होना आदि में सहायक है।*
बाल झड़ने के कारण :
समय के साथ, एनाजेन चरण की लंबाई वंशानुगत, तनाव, प्रदूषण, कॉस्मेटिक उत्पादों के उपयोग, रक्त परिसंचरण की कमी, बालों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की कमी, रूसी और हार्मोनल असंतुलन, बालों के रोम की वंशानुगत अतिसंवेदनशीलता सहित विभिन्न कारणों से घट जाती है। एण्ड्रोजन के लिए, विशेष रूप से DHT (डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) के कारण, बालों के रोम लगातार खराब होने का कारण बनते हैं। यह एनाजेन चरण में नए बालों की सुप्तावस्था का कारण बनता है जबकि 50 से 150 बाल रोजाना गिरते रहते हैं। चूंकि बालों का झड़ना जारी रहता है और नए बाल उगना बंद हो जाते हैं, बस निष्क्रिय या लगभग मृत अवस्था में रहते हैं, गंजापन या खालित्य दिखाई देने लगता है।
गंजापन और बाल के झड़ने की समस्या :
सोनगरा भृंगा एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक हेयर ऑयल और हर्बल शैम्पू है जिसमें अत्यधिक सक्रिय शोध सामग्री है जो न केवल मौजूदा बालों को मजबूत, स्वस्थ और घना बनाने के लिए पोषण देती है बल्कि यह मृत और निष्क्रिय बालों को पुनर्जीवित करने के लिए रक्त परिसंचरण को भी उत्तेजित करती है। इस प्रकार उस फोलिकल का एनाजेन फिर से शुरू हो जाता है और नए बालों का विकास दिखना शुरू हो जाता है।
20 मिनट की मालिश यह सुनिश्चित करती है कि तेल और इसके सक्रिय तत्व केशिकाओं के माध्यम से बालों के रोम में त्वचा की गहराई तक जाते हैं, त्वचा के एपिडर्मिक और एंडोडर्मिक क्षेत्रों को छेदते हैं। शैम्पू धूल और प्रदूषण के कणों को हटाता है और बालों के तेल के बेहतर प्रवेश की अनुमति देने के लिए सिर की त्वचा को नरम बनाता है।
सोनगरा भृंगा पूरक बाल विकास चक्र को लम्बा करने के लिए बालों के रोम को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे मौजूदा बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है।*
सोनगरा भृंगा कैसे काम करता है?
सोनगरा भृंगा तेल चार चरणों में बालों के रोम को भीतर से पोषण देता है। उपयोगकर्ताओं को कम से कम 30-40 दिनों में अंतर दिखाई दे सकता है।*
चरण 1: तेल के सक्रिय तत्व बालों के रोम को भीतर से पोषण देते हैं *
चरण 2: डैंड्रफ को नियंत्रित करने के लिए शैम्पू धूल, तेल, गंदगी, पसीने और अन्य प्रदूषकों को हटाता है और तेल के बेहतर प्रवेश के लिए सिर की त्वचा को नरम बनाता है।
चरण 3: मौजूदा बालों के विकास को मजबूत और बढ़ावा देता है*
चरण 4: बालों के विकास को बढ़ावा देता है जो धीमा हो गया है या बढ़ना बंद हो गया है*
चरण 5: रक्त की आपूर्ति को उत्तेजित करता है, खोपड़ी को उत्तेजित करता है, डीएचटी के उत्पादन को रोकता है (एक हानिकारक यौगिक जिसके कारण रोम सिकुड़ जाते हैं) और इसलिए बाल काफी मजबूत, स्वस्थ और अधिक जीवंत होते हैं *
उपयोग करने का सही तरीका क्या है?
सबसे पहले नहाते वक्त Songara Bhringa Ayurvedic Herbal Shampoo से 2-3 मिनट तक (अगर बाल झड़ नही रहे है तो) अच्छे से लगाकर बिल्कुल हल्के हाथों से बालो की जड़ो पर मसाज करें फिर उनको साफ पानी से धो ले। नहाने के बाद बालों को अच्छे से सूखा ले। अब आपको Songara Bhringa Ayurvedic Hair Oil से बालों की जड़ो में अच्छे से 15-20 मिनटों तक (अगर हेयर फॉल नही है तो) हल्के हाथों से मसाज करनी है ताकि बाल टूटे नही। यही प्रक्रिया आपको शाम को दोहरानी है अर्थात रात को भी 15-20 मिनटों तक बालो की जडो में तेल से अच्छे से मसाज करनी है।
माता-बहने दिन में एक बार ऑइल लगा सकती है और सप्ताह में बालों को 2-3 बार तक धो सकती है या उनकी सुविधा के अनुसार जैसा उनको ठीक लगे वैसे उपयोग कर सकती है।

आवश्यक नोट : यदि आपको बाल झड़ने की समस्या है तो आपको शैम्पो सिर्फ नहाते वक्त लगाकर साफ पानी से धोना है और ऑइल बालो की जड़ो में सुबह शाम बिल्कुल हल्के हाथों से लगाना है जैसे छोटे बच्चे को ऑइल लगाते है यह तक तक करना है जब तक बाल झड़ना रुक ना जाए, जब बाल झड़ना रुक जाए तो मसाज का समय आप बढ़ा सकते है।

यदि आप अपने बालों को बिल्कुल छोटे करवा कर या सेव करवा (उस्तरा लगवाकर या छिलवा कर) कर ऑइल की मसाज करते है तो ये बालों की ग्रोथ में सहायक होगा।
आप अपने बालों की फ़ोटो मोबाइल के बैक कैमरे से सिर के ऊपर रख कर 1st Day की फ़ोटो अपने पास रख ले और हमे भी भेज दे फिर 1 महीने बाद इस तरह एक नई फ़ोटो लेकर हमे भेजे जिससे आपको और हमे यह पता चले कि 1 महीने में बालों की स्तिथि में क्या परिवर्तन आया है।
सवाल – जवाब | FAQ
सवाल – हम आप पर कैसे विश्वास करे की आपका प्रोडक्ट काम करेगा क्योकि मार्केट में हज़ारो तेल उपलब्ध है सब यही कहते है की यह काम करेगा। जवाब – आपका सवाल बिल्कुल जायज है क्योंकि रोजाना नए-नए हेयर ऑयल लॉन्च हो रहे है अगर आप पूरी जिंदगी रोज एक-एक ब्रांड का ऑयल यूज़ करे तो भी हेयर ऑयल खत्म नही होंगे, आपको हम पर विश्वास कैसे हो उसके लिए हम सबसे अच्छा तरीका बताते है कि आप अपना नाम, पता हमारे कस्टमर केअर नंबर +919510724776 या +917999905569 (Whatsapp) पर भेजे। हम आपको आपके ही शहर में जो हमारे कस्टमर्स इस तेल का उपयोग करे रहे है उनके बारे में बताएंगे आप उनसे ही पूछ लेना की सोनगरा भृंगा तेल और शैम्पू बालों की समस्याओं में कितना सहायक है क्योंकि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही होती है। आप पहले हमारे प्रोडक्ट को वेरीफाई करे फिर इस्तेमाल करे क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट पर आंखे बंद कर के विश्वास नही करना चाहिए आखिरकार आप उस पर पैसे खर्च कर रहे है। Note – हम कस्टमर्स की अनुमति लेकर ही आपके साथ जानकारी शेयर कर सकेंगे।
Results may vary from person to person. This Product is not intended to cure, diagnose, prevent, treat or mitigate any disease